साल 2020 में जय किशोर सिंह चीन के साथ गलवान में हुए संघर्ष में मारे गए थें। उनकी मौत पर इस वक्त बिहार ही नहीं पूरा देश गमगीन था। उनके पिता और परिवार जिनके साथ आज बदसलूकी की गई है , उनसे मिलने और सांत्वना देने के लिए उस समय उपमुख्यमंत्री रहे सुशील कुमार मोदी और तेजस्वी यादव समेत कई बड़े नेताओं का का तांता लगा रहा। लेकिन आज तस्वीर कुछ अलग है।दरअसल शहीद जय किशोर के पिता राज कपूर सिंह अपने शहीद बेटे का स्मारक बनवा रहे थे। इसी दौरान शहीद के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि जय किशोर के पिता को वैशाली जिले के जंदाहा में सरकारी जमीन पर अपने बेटे के लिए स्मारक बनाने के लिए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ गली गलौच भी की । पहले तो पुलिस इससे इंकार करती रही, हालंकि घटना से जुड़ी एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसमे पुलिस शहीद के पिता को घसीटते नजर आ रही है।
Follow us here:
Twitter: https://twitter.com/indiasentinels
Facebook: https://facebook.com/indiasentinels
Instagram: https://instagram.com/indiasentinels
YouTube: https://youtube.com/indiasentinels